युवक ने निगले सिक्के, शेविंग ब्‍लेड और .....

यूँ तो लोगों को अजीबो-गरीब चीज़ें खाने की लत होती है. पर मध्यप्रेश के युवक ने तो ऐसी चीजें निगल ली कि खुद डॉक्टर भी हैरान हैं. रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने 32 वर्षीय एक युवक के पेट का ऑपरेशन कर लगभग 5 किलोग्राम चीज़ें निकाली है.

डॉक्टर प्रियंक शर्मा ने बताया कि “सतना जिले के सोहावल का रहने वाला मकसूद शनिवार 18 नवंबर को अस्पताल की ओपीडी में आया था. तीन माह से मरीज के पेट में दर्द होने की शिकायत पर 20 नवंबर को उसकी जांच की गई और शुक्रवार को उसकी सर्जरी की गई. 7 डॉक्टरों की टीम ने 32 वर्षीय मोहम्मद मकसूद का ऑपरेशन कर उसके पेट से 263 सिक्के, 10 से 12 शेविंग ब्लेड, कांच के टुकड़े, कुत्ते को बांधने वाली छह इंच लंबी लोहे की ज़ंजीर, बोरा सिलने वाले 4 सूओं सहित लगभग पांच किलोग्राम चीज़ें निकाली है.”

परिजनों ने बताया कि मक़सूद मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसे बचपन से लोहा निगलने की लत लग गई थी, वह चोरी छिपे लोहे की चीजें खा रहा था. लेकिन इसकी भनक हमें भी नहीं थी, जाँच के बाद ही हमें इसका पता लगा.

अब पत्नी को साथ रखने को पति मजबूर नहीं - SC

सहायक अध्यापकों की सीधी भर्ती का प्रावधान खत्म

रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बंद

Related News