बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला सूरत से गिरफ्तार

मुख्यमंत्री नितीश कुमार की हत्या का प्लान अंकित मिश्रा के द्वारा गुजरात में हो रहा था।

अंकित मिश्रा एक पावरलूम फैक्ट्री में काम करता हैं जो सूरत में सरथाना के पास डायमंड इंडस्ट्रियल एस्टेट में हैं। सूरत क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों ने बुधवार को सूरत के लसकाना इलाके में जाकर एक घर में छापेमारी से आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना निवासी अंकित कुमार मिश्रा (28) के रूप में हुई।

  सूरत के क्राइम ब्रांच पीआई ललित वागडिया ने बताया, कि मीडिया के जरिये बिहार के मुख्यमंत्री को 20 मार्च 2023 को 36 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पता चला है कि यह फ़ोन सूरत से आया था, तभी जांच करने पर खबर मिली की जिस नंबर से बिहार पुलिस को फ़ोन आया था, वह सूरत से एक युवक ने किया था।

तभी बिहार पुलिस की एक टीम सूरत आयी और सूरत क्राइम ब्रांच से धमकी देने वाले युवक को खोजने की मदद मांगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच के पीआई ललित वागडिया ने सूरत अपराध शाखा की एक टीम तैनात करवाई। सूरत क्राइम ब्रांच के पीएसआई डोडिया व उनकी टीम को आरोपी अंकित मिश्रा का लोकेशन लसकाना में ट्रेस हुआ, तभी सूरत क्राइम ब्रांच टीम ने वह जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और बिहार पुलिस को सौंपा।  

बिहार भाजपा को मिला नया 'सम्राट', पार्टी ने राजस्थान, दिल्ली और ओडिशा में भी बनाए नए अध्यक्ष

'न नितीश कुमार पीएम बनने की रेस में और न मुझे CM बनने की जल्दी..', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

इंटरनेशनल हुआ पटना रेलवे स्टेशन का अश्लील वीडियो कांड, एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस हुई गदगद

Related News