संदीप गुप्ता/ मंदसौर: जिला मदंसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये अनुराग सुजानिया (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जिला मदंसौर द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.06.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं SDOP गरोठ फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना गांधीसागर उनि लाखनसिंह राजपूत के निर्देशन में थाना गांधीसागर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 18.06.2022 को मुखबिर सूचना पर सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गांधीसागर-रावतभाटा रोड बैरियर पर आरोपी विशाल पिता मांगीलाल पांचबा (विश्नोई) उम्र 20 साल निवासी ग्राम जाणियों की ढाणी रसीदा थाना डांगियावास जिला जोधपुर के आधिपत्य वाली स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक आरजे.44.टीए.0999 में तस्करी कर ले जा रहे कुल 05 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 01 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना गांधीसागर पर उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 8/15 NDPS ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध डोडाचूरा धनराम विश्नोई निवासी ग्राम जालेली थाना डांगियावास जिला जोधपुर को देना था तथा धनराम विश्नोई ने मुझे रामपुरा पठार पर भेजा था। जहां एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आया और मेरी कार लेकर चला गया तथा करीब 02-03 घंटे बाद उसमें डोडाचूरा भरकर कार मुझे लाकर दी। उस कार से मैं अवैध डोडाचूरा परिवहन कर रहा था कि गांधीसागर में पकडा गया। उक्त डोडाचूरा के संबंध में अन्य गहन पूछताछ हेतु व अन्य संलिप्त तस्करों की पतारसी हेतु आरोपी का 05 दिन का पी आर भरकर न्यायालय पेश किया गया। अपराध सदर में विवेचना जारी है। आरोपी के कब्जे से 01 क्विंटल अवैध डोडाचूरा किमती 1,50,000/- रूपये व स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी : - 1. विशाल पिता मांगीलाल पांचबा उम्र 20 साल निवासी जाणियों की ढाणी रसीदा जिला जोधपुर (राजस्थान) 2. धनराम विश्नोई निवासी ग्राम जालेली थाना डांगियावास जिला जोधपुर (राजस्थान) जब्तशुदा मश्रुका :- 01 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 1,50,000/- रूपये व स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक आर.जे.44 टीए.0999 को जब्त किया। सराहनीय कार्य : - उक्त कार्यवाही में उनि लाखनसिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीसागर, सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान, आर 708 जतिन दीक्षित, आर 552 राजकुमार, आर 918 राहुल गरासिया, आर 297 धनराज गुर्जर, आर चालक 798 गिरीराज दांगी, आर 847 अनिल गुर्जर, आर0 667 तरूण मांढरे, आर 561 विकास बौरासी, आर 508 अनिल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा। जिस अदालत में मुंशी था वसीम, उसी को बम से उड़ाने की दे डाली धमकी... हुआ गिरफ्तार ढाई साल तक फैशन डिजाइनर का बलात्कार करता रहा जीशान, ऐसे उजागर हुआ मामला राहुल को एड्स है, जानबूझकर 20 से अधिक महिलाओं से बनाया संबंध