किसान आंदोलन : मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा : राहुल

इंदौर : किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में 6 किसानो की मौत पर हिंसा भड़क गई. हालत यह है कि पुरे प्रदेश में हिंसा का माहौल है. वही कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मृतक किसानो के परिजनों से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मप्र-राजस्थान बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राहुल ने नयापुरा गांव में मृतक किसानो के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान राहुल ने हिंसा में मारे गए किसानो को शहीद का दर्ज़ा देने की मांग की है. राहुल ने मीडिया से कहा कि देश में कर्ज माफ केवल अमीरों को होता है किसानों का नहीं.

गौरतलब है कि हिंसा में मारे गए मृतक किसानो के प्रजनो से मिलने के लिए राहुल गांधी कल मंदसौर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रस्ते में रोक लिया. पुलिस को चकमा देने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के साथ मोटरसाइकल से मंदसौर के लिए निकले लेकिन उन्हें रास्ते में पुलिस ने दबोच लिया. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद कमल नाथ, सचिन पायलट, जीतू पटवारी को हिरासत में लिया गया. इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

राहुल को रोकने के लिए इलाके को किया छावनी में तब्दील : बता दे कि प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दिए जाने के बाद भी राहुल मंदसौर में मृतक किसानो के परिजनों से मुलाकात करने के लिए सड़क के रास्ते रवाना हुए थे. राहुल गांधी को मंदसौर पहुंचने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर के नयापुरा गांव में 1000 हज़ार पुलिस जवानो को तैनात किया गया था और पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. वही एक स्थानीय रेस्ट हॉउस को अस्थाई जेल में परिवर्तित कर दिया.

प्रदर्शनकारियों ने लूटा टोल नाका : राज्य में गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर, देवास, नीमच, धार और इंदौर सहित कई हिस्सों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया. गुरुवार को भी हिंसा जारी है, जहां प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर में एक टोल प्लाज़ा में तोड़फोड़ की और वहां रखे 8-10 हज़ार रुपये लूट लिए. हड़ताल से शुरू हुए किसान आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. मंदसौर किसान आंदोलन की हिंसा में पुलिस फायरिंग में 6 लोगो की मौत हो गई. अब हिंसा की लपटे पूरे प्रदेश में उठने लगी है जिसकी ज्वाला देवास जिले में भी देखने को मिली. उग्र हुए आंदोलनकारियो ने भोपाल-इंदौर हाईवे और देवास जिले को मिलाकर 13 बसों समेत 150 गाड़ियों में आग लगा दी गई है. वही चार्टेड बसों को भी आग के हवाले कर दिया. महाराष्ट्र से शुरू हुए इस आंदोलन ने मध्य प्रदेश में रौद्र रूप धर लिया है.

कमलनाथ ने मंगा इस्तीफा : कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए फौरन इस्तीफा देना चाहिए. वही बुधवार को कृषि कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमे कुछ अहम निर्णय लिए गए. मंदसौर, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़ और मल्हारगढ़ में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, दलोदा और सुमात्रा में भी धारा 144 लगाने के साथ मंदसौर में सभी मोबाइल सर्विसेस सस्पेंड कर दी गईं है. प्रशासन ने रतलाम, नीमच, मंदसौर और उज्जैन में पूरी तरह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी.

भारी पुलिस बल तैनात : वही इलाके के हालात को देखकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कांग्रेस ने हिंसा के विरोध में कल एमपी को बंद रखा था. किसानो की मौत के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने हिंसा में मारे गए 6 किसानो के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही मृतक किसानों के परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

लोगो से शांति बनाए रखने की अपील : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए मंदसौर की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि घायलों के इलाज की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठाएगी. साथ ही साथ सीएम चौहान ने किसानों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में ना आएं. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि किसान भाइयों की सभी वाजिब मांगें मान ली गई हैं और आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

किसानो की उम्मीद नहीं तोड़ेगी सरकार - राजनाथ सिंह

मंदसौर हिंसा : गिरफ्तार हुए राहुल गांधी, कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच झड़प

मंदसौर हिंसा पर शिवराज का एक्शन : कलेक्टर और SP का ट्रांसफर, आंदोलन की आड़ में राजनीति

 

Related News