मंदसौर: ये कहना गलत नहीं होगा की नेता अगर किसी के दुःख में भी शामिल है तो उसका मतलब सिर्फ और सिर्फ राजनीति ही है. एक ओर जहा मध्य प्रदेश के मंदसौर की मासूम अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद जिंदगी ओर मौत के बीच की जंग कई ऑपरेशन के बाद जीत लेने में फ़िलहाल कुछ हद तक कामयाब हो गई है वही पूरे देश में विरोध और दरिंदे के लिए सख्त सजा की मांग हो रही है. मगर इन सब के बीच भी इंदौर के बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता को सियासत खेलनी थी और संसद के सामने अपने नम्बर बढ़वाने का ये मौका वो कैसे जाने देते. बीजेपी के क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता पीड़ित बच्ची से मिलने इंदौर के एमवाय (MY) अस्पताल पहुंचे तो उनके साथ इंदौर से बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता भी थे. आरोप है कि बीजेपी सांसद ने जब पीड़ित परिवार से मिले तो विधायक सुदर्शन गुप्ता ने अपनी वाहवाही बढ़ाने के लिए संसद के लिए परिवार से कहा कि वो धन्यवाद कहे. सुदर्शन गुप्ता ने बच्ची के माता-पिता से कहा कि वे मंदसौर के सांसद महोदय का धन्यवाद करें, क्योंकि वह उनसे मिलने अस्पताल तक आए हैं. इस पर बच्ची के माता-पिता ने सांसद सुधीर गुप्ता के सामने हाथ जोड़ लिए. विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा, 'सांसद जी को धन्यवाद बोलिए, स्पेशल आपके लिए आए हैं.' अब सुदर्शन गुप्ता को कौन समझाये की उन माँ बाप पर फ़िलहाल क्या गुजर रही होगी जिनकी मासूम बच्ची के साथ आपकी सरकार के राज में दरिंदगी कर दी गई और आप सिर्फ धन्यवाद के लिए खबर लेने आये है. गुप्ता को तो बस सांसद सुधीर गुप्ता के सामने अपना जलवा बिखेरना था सो वे अपना काम कर गए बच्ची के लिए न्याय मांगने सड़कों पर उतरा मंदसौर महिला अपराध के मामले में MP भारत में नंबर 1 : कमलनाथ मंदसौर गोलीकांड: सदन में कांग्रेस ने की ये मांग