मेनका का चुनावी गणित, जहाँ से 80% वोट मिले वो A केटेगरी, जहाँ से हारी वो D केटेगरी

सुल्तानपुर: 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे नेताओं की जुबान से निरंतर विवादित बयान सामने आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मेनका गांधी ने लोगों से वोट मांगने के लिए एक अलग फार्मूला फाइनल किया है. मेनका गाँधी ने 'जितना वोट, उतना विकास' वाले फार्मूले को वोटरों के समक्ष रखा है. 

मेनका गाँधी ने इसौली विधानसभा के रसूलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अपने चुनावी फॉर्मूले के बारे में बताया. मेनका ने कहा कि मैंने अपना एक अलग मापदंड निर्धारित किया है, जिस गांव में जितना वोट मिलता है उसी के मुताबिक उसको विकास के लिए ए, बी, सी और डी कैटगिरी में रखा जाता है. मेनका गांधी ने कहा है कि, 'जिस गांव में 80 फीसद वोट मिलता है उसे ए कैटेगरी में, जहां से 60 फीसद वोट मिले उसको बी कैटेगरी, जहां से 50 फीसद वोट मिले उसको सी कैटेगरी और जहां से 50 फीसद से भी कम वोट मिले या मैं हार जाती हूं तो उसको मैं डी कैटेगरी में रखती हूं.'

मेनका गांधी ने आगे सम्बोधन देते हुए कहा है कि, 'उसके बाद जब मैं विकास शुरू करती हूं तो वह भी इसी क्रम के अनुसार होता है. ए वाले का विकास सबसे पहले किया जाएगा, वहां विकास पूरा होने पर बी वाले, उसके बाद सी वाले और सबसे अंत में डी वाले गांव का विकास किया जाता है.'

खबरें और भी:-

जया प्रदा के समर्थन में उतरे अमर सिंह, आज़म खान को बताया राक्षस

अवमानना मामले में राहुल गाँधी को SC का नोटिस, 22 अप्रैल तक माँगा जवाब

आज़म खान की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची जया प्रदा, कहा रद्द हो नामांकन

Related News