कहते हैं भगवान बजरंग बली की अगर मंगलवार को पूजा की जाए तो वह बहुत खुश रहते हैं. ऐसे में सदा प्रसन्न रहने वाले देवता हनुमान ही है. लेकिन उनकी साधना उपासना में काफी सावधानी रखनी पड़ती है ऐसे में उन्हें आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है लेकिन उसके लिए भी आपका मन सच्चा और नियत साफ होनी चाहिए. हनुमान जी को खुश करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं. * कहते हैं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा और आप खुश रहने लगेंगे. * कहते हैं 'ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:' मंत्र की एक माला जाप मंगलवार को करना शुभ माना जाता है. * अपने व्यापार में वृद्धि के लिए मंगलवार को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए लाभ होगा. * हर मंगलवार को मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाने से आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिल जाती है. * अगर आप तेज और शक्ति बढ़ाना है तो उसके लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. मंगलवार के ये सरल टोटके आपको बना सकते हैं करोड़पति आज है मंगल प्रदोष का शुभ योग, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा मंगलवार को पर्स में तोड़कर रख लें इस पेड़ का पत्ता, बन जाएंगे लखपति