मशहूर अभिनेत्रीं कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर धीरे धीरे 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। तीसरे वीकेंड तक फिल्म ने 91.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 7.15 करोड़ की कमाई की है। कोई शक नहीं कि चौथे वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। कंगना की यह फिल्म हिट हो सकती है। तो रैपर के बादशाह भी करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, ये होगी फिल्म ऐसी रही फिल्म की स्थिति सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिकर्णिका 110 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनी है। लिहाजा, फिल्म बजट को पार कर ले, तभी यह हिट की श्रेणी में आ सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म 125-130 करोड़ तक जा सकती है। हालांकि इस हफ्ते की रिलीज 'गली बॉय' इसकी गति धीमी करेगी। परन्तु फिर भी फिल्म का अब तक कलेक्शन धमाकेदार रहा है. B'Day : 62 साल की हुई संजय दत्त की एक्स गर्लफ्रेंड, बड़े उद्योगपति से की शादी ऐसी है 'मणिकर्णिका' जानकारी के लिए बता दें मशहूर अभिनेत्रीं कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका 125 करोड़ में बनी मणिकर्णिका देशभर में 3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। वहीं विदेशों में इसे 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, जीशान अयूब और जीशू सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। क्या आपके पास है ऐसा GPS, नया प्रोमो वीडियो मचा रहा 'टोटल धमाल' Total Dhamaal : ऐसा है धमाल का नया गाना जिससे 'स्पीकर फट जाए', देखिये न्य पोस्टर Trailer : दिल छू लेगी 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की कहानी