आज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का दौर है.इस क्षेत्र में अच्छा करियर है . जिसमें आप भी आगे आ सकते है .आप जब भी अपने करियर के लिए किसी भी संस्थान का सहारा लेना चाहते है तो जल्दबाजी न करें आप पहले उस संस्थान के बारे में भली-भांति जानकारी लें, वहां का वातावरण ,पढाई,अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें .एक बात का विशेष ध्यान दें की हमारे जीवन में वातावरण का एक बहुत बड़ा असर होता है. वातावरण से ही हमें आगे बढ़ने का हौसला भी मिलता है .तो आइये अब हम आपको एक ऐसे करियर संस्थान से अवगत कराते है जो आपको अच्छी शिक्षा के साथ ही साथ आपको जॉब हासिल करने आपकी मदद भी करेगा. कॉलेज का नाम: मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मनिपाल, बेंगलुरु कॉलेज का विवरण: मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना 1957 में हुई थी. यह कॉलेज AICTE से मान्यता प्राप्त है. साथ ही यह ISO 9001:14001 सर्टिफाइड है. संपर्क करें: मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मनिपाल, बेंगलुरु, कर्नाटक-576104 फोन: 09243777733 ईमेल: [email protected] वेबसाइट: www.manipal.edu इस कॉलेज में बीटेक इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में निम्नलिखित कोर्स सिखाए जाते हैं: कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिग्री: बीटेक अवधि: 4 साल योग्यता: 10 2 (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री) जीवन में सफलता और एक अच्छी Position को पाने के लिए करे ये क्या आप जानते है भारत के विभिन्न राज्यों के राज्य पक्षियों के नाम?