बीजेपी नेता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

नई दिल्ली:  भारतीय चुनाव आयोग ने मणिपुर के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नेता को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा .आयोग ने अपने पत्र लिखा है कि नेता  के खिलाफ अगले 48 घंटे के भीतर कानूनी कार्रवाई की जाए. उसके बाद लिखा है कि कैश फॉर वोट्स स्कैंडल 2017 हेडिंग के अंतर्गत 22 फरवरी 2017 को इंडिया टुडे पर एक प्रोग्राम टेलीकास्ट किया गया था. इस प्रोग्राम में एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया गया था कि 48-माओ एसी से चुनाव लड़ रहे नेता  ने कैमरे के सामने मतदाताओं को घूस देने और चुनावी खर्च को कम कर के दिखाने की बात कर रहे थे.

उन्होंने ये भी लिखा है कि नेता को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कीया  जाए और जरूरी कार्रवाई की जाए. उन्होंने लिखा  कि नेता के खिलाफ 171 B/171E, R.P. एक्ट 77, और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लए नोटिस जारी कीया  जाए और लिखा कि नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा के 25 फरवरी तक आयोग को की कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध कराई जाए

शिवसेना ने नहीं मानी हार और थामकर रखा है भगवा

Election Rally Gonda: गोंडा में PM मोदी की रैली आज, राहुल भी करेंगे प्रचार

BMC Election 2017: किस पार्टी का होगा मेयर, गठबंधन पर हो रही माथापच्ची!

 

Related News