ट्राई सीरीज- भारत' ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' को एक विकेट से हराया

नई दिल्ली - दक्षिण अफ्रीका में चल रही ट्रॉय-सीरीज,जिसमे भारत ,अफगानिस्तान और मेजबान टीम अफ्रीका शामिल है. भारत (ए) ने अफ्रीका (ए) को एक विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत (ए) ने त्रिकोणी सीरीज में अपनी तीसरी जीत दर्ज की . भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 49.4 ओवर में 9 विकेट खो कर जीत दर्ज की .

भारत की और से भारत (ए) के कप्तान मनीष पांडे ने शानदार खेल दिखाया और 93 रन बनाये जबकि संजू सैमसन ने 68 रन ,तो कुणाल पंडिया ने भी आतिशी पारी खेली और मात्र 15 गेंदों पर 25 रन ठोके . भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने श्रेयस अय्यर (9 ), विजय शंकर (0 ) और ऋषभ पंत (20) के विकेट जल्दी गंवा दिये. इसके बाद भी एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन पांडे ने दूसरा छोर संभाले रखा. पहले सैमसन और बाद में यजुवेंद्र चहल (17) ने कुछ देर तक उनका साथ दिया .

भारत (ए) के कप्तान मनीष पांडे ने काफी संघर्ष किया उन्होंने 93 की नाबाद पारी खेली जबकि भारत के विकेट एक के बाद एक विकेट गिरते रहे परन्तु पांडे एक छोर को संभाले रहे और अंततः मैच जीता लाये. मनीष पांडे को में ऑफ़ थे मैच दिया गया . अफ्रीका ने पहले बेटिंग करते हुए 48.2 ओवर में 266 रन बनाकर आउट हो गयी अफ्रीका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (127) विलियम ने 66 रन की पारी खेली.

भारत के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 35 रन देकर चार और सिद्धार्थ कौल ने 41 रन देकर तीन विकेट लिये

 

Live : अर्धशतक लगाकर आउट हुए अश्विन, भारत का स्कोर 472/6

रेल्वे ट्रैक पर मिला अंतरराष्ट्रीय हॉकी महिला खिलाड़ी का शव

IND vs SL : 500 के करीब भारत, फिफ्टी बनाने के करीब अश्विन

ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम पर बीसीसीआई ने लगाया प्रतिबन्ध

जिम के बाहर हॉट अवतार में नजर आईं मलाइका अरोरा

 

Related News