नई दिल्ली. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को फाइनेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर का पुरस्कार दिया. एक 'शैक्षिक थिंक टैंक द फिफ्थ एस्टेट' की शिक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को यह पुरस्कार दिया गया. यह सम्मान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मनीष सिसोदिया को दिया. इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि वह प्रणब मुखर्जी से मिले पुरस्कार पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. दरअसल देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के खास मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को इस अवार्ड से नवाजा गया. मनीष सिसोदिया के लिए यह पल बेहद खास रहा क्योंकि उन्हें सम्मान देश के पूर्व राष्ट्रपति से मिला. Congratulations Manish. V well deserved award and recd from the most appropriate person https://t.co/QKJchb74Lt — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 11, 2017 अवार्ड मिलने की खबर मिलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष को बधाई दी. अरविंद ने कहा बधाई मनीष. हम इसके योग्य थे और हमें यह सबसे उपयुक्त व्यक्ति से मिला है. Teacher @CitiznMukherjee awarding Teacher @msisodia