बॉलीवुड फिल्मो के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ की तारीफ करते हुए बिहार के डीएनए पर भी ट्वीट कर डाला है. आपको बता दे कि दशरथ मांझी बिहार के गया के थे और यह शत्रुघ्न सिन्हा की पैतृक भूमि है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गया की मिट्टी के इस सपूत की प्रेरक कहानी पर हमें गर्व है जो मेरे पूर्वजों की भी भूमि है.’ बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न ने एक और ट्वीट किया, ‘बिहारी अस्मिता और बिहार के एक सपूत के वास्तविक, मजबूत डीएनए पर आधारित यह एक डाइनेमिक, मूल और सामयिक फिल्म है. शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की. अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न ने फिल्म के सितारों नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री राधिका आप्टे के अभिनय कि भी तारीफ की है. सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘बेहद नैसर्गिक कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस सदी की अभूतपूर्व खोज हैं और अभिनेत्री राधिका आप्टे तो बहुत प्यारी और तारीफ के काबिल हैं. मैं इस फिल्म की सफलता की कामना करता हूं.’ सिन्हा ने जीवनी आधारित इस फिल्म के निर्देशक केतन मेहता की भी प्रशंसा की है.