नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी से पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह का मन दुःखी है। उन्होंने मोदी के फैसले को जनता के लिये दुःखदायी करार दिया है और कहा कि मोदी को अपने निर्णय पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। मनमोहन सिंह ने द हिन्दू में नोटबंदी को लेकर संपादकीय लिखी है। संपादकीय में मनमोहन सिंह ने नोटबंदी से होने वाले नुकसान को तो रेखांकित किया ही है वहीं जनता के लिये भी नोटबंदी को परेशानी बताया। संपादकीय में लिखा गया है कि मोदी ने एक ही झटके में देश के लोगों के विश्वास को हिला कर रख दिया है। मोदी ने जनता की तकलीफ दूर करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने तो लोगों की तकलीफ को और अधिक बढ़ा दिया। मनमोहन ने लिखा है कि मोदी के फैसले ने करोड़ों भारतीयों के विश्वास को तो चकनाचूर किया ही वहीं अब जनता का विश्वास भी मोदी से डगमगाने लगा है कि पता नहीं कब क्या कर दिया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, मोदी पर लगाई आरोपो की झड़ी