सावन का महीना 28 जुलाई से शुरू होने वाला है जिसमें हर भक्त भगवान शिव की आराधना करने लगता है. दुनिया भर में कई सारे शिव मंदिर हैं जहाँ का विशेष महत्व भी होता है. आज हम ऐसे ही एक और मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे बेहद ही खास माना जाता है. हिन्दू धर्म में भगवान शिव के साथ-साथ नागों को भी खास महत्व दिया जाता है. जहां भी भगवान शिव का मंदिर होता है वहां नाग की प्रतिमा भी होती जिसे हम उतना ही पूजते हैं जितना भगवान शिव को पूजते हैं. आज हम आपको ऐसा मंदिर बताने जा रहे हैं जहां पर आपको करीब 30 हज़ार नाग देखे जाते हैं जहां दर्शन करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. सावन सोमवार में करें ये काम नहीं होंगे भोले नाराज़ दरअसल, ये मंदिर केरल राज्य के मन्नारशाला में स्थित है जहां पर 30 हज़ार नाम देखे जाते हैं. इसे आप मन्नार टेम्पल के नाम से भी जानते हैं जो मन्नारशाला, केरल के अलेप्पी जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है भगवान परशुराम ने क्षत्रियों के वध के पाप से मुक्ति पाने के लिए इस क्षेत्र का निर्माण किया था साथ ही इसमें 30 हजार नागों की प्रतिमाएं स्थापित की हैं. ये मंदिर 16 एकड़ में फैला हुआ है जहां पर सिर्फ आपो बाग़ ही नाग दिखाई देंगे. यहां है भगवान शिव का ससुराल जहां सावन में करते हैं वास जानकारी के लिए बता दें, मन्नारशाला मंदिर को श्रीनागराज मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. कथा है कि परशुरामजी को नागराज ने वरदान दिया था जिसमें उन्होंने ये कहा था कि यहां हमेशा उपस्थित रहेंगे और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करेंगे. यहां जो भी आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है. सावन के महीने में एक बार इस मंदिर में जरूर जाएँ. विडियो :- 30 जुलाई को होगा सावन का पहला सोमवार, ऐसे करें पूजा