भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन मनोज तिवारी का जन्म साल 1971 में बिहार के कैमूर जिला में हुआ था. वे वर्तमान में 16वीं लोकसभा के सदस्य हैं. मनोज तिवारी आज भले ही पूरी तरह से राजनीति में व्यस्त हो, लेकिन वे सिनेमा के पर्दे से लेकर, गायकी और क्रिकेट के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुके हैं. जबकि वे क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक है. मनोज ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से क्रिकेट खेला भी है. मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ भी चुनाव लड़ चुके हैं. 15वीं लोकसभा के चुनाव में बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार उन्होने हिस्सा लिया किन्तु भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवा और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वे इस दौरान चुनाव हार गए. मनोज समाज सेवक अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से भी जुड़े रहे, वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में वे भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े और जीते. मनोज तिवारी राजनीति की तरह ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक बड़ा नाम है. ना केवल वे अदाकारी में बल्कि गायकी में भी माहिर है. उन्होने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी है और कई मशहूर गानों को अपनी आवाज दी है. उनकी मशहूर फिल्मों में ससुरा बड़ा पैसा वाला,दारोगा बाबू आई लव यू, बंधन टूटे ना, कब अइबू अंगनवा हमार, ऐ भऊजी के सिस्टर आदि शामिल है. जबकि वे टेलीविजन के मशहूर सही बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. मनोज तिवारी को 48वें जन्मदिन पर न्यूज़ट्रैक परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं... 'जंगलराज' से इस जोड़ी ने लूटी सिनेमाघरों की महफ़िल, दर्शकों ने दिया भरपूर प्यार मोनालिसा की सेक्सी तस्वीर उड़ा देगी आपके होश, इंटरनेट पर मचा बवाल सिनेमाघरों में बंद हुआ गुंजन सिंह का 'नसीब'... बवाल मचाने के लिए तैयार पवन, कल आएगा 'मैंने उनको सजन चुन लिया' का ट्रेलर