आज के समय में धन पाने की इच्छा किसकी नहीं होती. दुनिया का हर व्यक्ति धनवान बनने के सपने देखता है. ऐसे में लोग जमकर मेहनत करते हैं लेकिन मेहनत के साथ भाग्य का होना भी जरुरी है. अब आज हम आपको राशि के अनुसार कुछ मंत्रो के बारे में बताने जा रहे है जिनका जप अगर आप रोज करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी किस्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं उन मन्त्रों को. मेष:- मेष राशि का स्वामी मंगल है, आपको हनुमान जी के मंत्र ॐ हनुमते नमः का जाप करना लाभदायक होगा. वृष:- वृष राशि का स्वामी शुक्र है, आपको माँ दुर्गा के मंत्र ॐ दुर्गादेव्यै नम: का जाप करना लाभदायक होगा. मिथुन :- मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है, आपको गणेश जी के मंत्र ॐ गं गणपतये नमः का जाप करना लाभदायक होगा. कर्क :- कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है, आपको ॐ नमः शिवाय का जाप करना लाभदायक होगा. सिंह :- सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. आपको ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना लाभदायक होगा. कन्या :- कन्या राशि के जातको को आर्थिक कमी से छुटकारा पाने के लिए मंत्र ॐ गं गणपतये नमः का जाप करना लाभदायक होगा. तुला :- तुला राशि का स्वामी शुक्र है. आपको ॐ महा लक्ष्म्यै नमः का जाप करना लाभदायक होगा. वृश्चिक :- वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल है. आपको ॐ हनुमते नमः का जाप करना लाभदायक होगा. धनु :- धनु राशि का स्वामी गुरु है, आपको मंत्र ॐ श्री विष्णवे नमः का जाप करना लाभदायक होगा. मकर :- मकर राशि के स्वामी शनि है. आपको मंत्र ॐ शम् शनिश्चराये नम: का जाप करना लाभदायक होगा. कुम्भ :- कुम्भ राशि के स्वामी शनि है. आपको ॐ महामृत्युंजय नमः का जाप करना लाभदायक होगा. मीन :- मीन राशि के स्वामी बृहस्पति है, आपको ॐ नारायणाय नमः और ॐ गुरुवे नमः का जाप करना लाभदायक होगा. ठोड़ी बताती है व्यक्ति के व्यक्तित्व से जुड़े ये अनोखे राज आज है अपरा एकादशी, जानिए मुहूर्त और लाभ अपरा एकादशी के दिन जरूर करें एकादशी की आरती