गोरखपुर : गोरखपुर में जन्मे वैज्ञानिक डा.मानवेन्द्र सिंह को दिल की जन्मजात और वयस्क ह्रदय रोगों के क्षेत्र में बीमारियों के शोध के लिए 30 लाख सिंगापुरी डालर यानी 15 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा. सिंगापुर के राष्ट्रीय शोध संस्थान ने डा. सिंह के अलावा 6 अन्य वैज्ञानिकों को एनआरएफ फेलोशिप के लिए चुना है. यह शोध संस्थान पीएम कार्यालय के अधीन काम करता है. डा.सिंह ने कहा कि जन्मजात और वयस्क हृदय रोगों के चलते दुनिया में की लोगों की मौत हो जाती है. हमारा उद्देश्य जन्मजात हृदय रोगों के सम्बन्ध में बेहतर समझ विकसित करना है. अपने अनुसन्धान के जरिये हम दिल की बीमारियों का बेहतर इलाज खोजने का प्रयास करेंगे गौरतलब है कि डा. सिंह ने कामराज विवि मदुरै से जैव प्रौद्योगिकी में एमएससी करने के बाद जर्मनी के हनोवर मेडिकल कालेज चले गए थे. फिलहाल वे ड्यूक एनयूएस मेडिकल स्कूल सिंगापुर में सहायक प्राध्यापक हैं.