लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के 2 लोगों की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हमले का आरोप गाँव के ही अरबाज़, उमर, सलमान, अजहरुद्दीन और राजा आदि पर लगा है। आरोप है कि आरोपितों ने पीड़ितों को न केवल जातिसूचक गालियाँ दीं, बल्कि हमले के लिए फरसे और तमंचे का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी कर तफ्तीश जारी होने की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र मडराक में शुक्रवार (31 मार्च 2023) को घटी। यहाँ जाटव समाज के पीड़ित अरुण कुमार ने 31 मार्च 2023 को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़ितों ने बताया है कि घटना वाले दिन उनके गाँव घासीपुर में उनके चाचा के मकान पर निर्माण कार्य कर रहा था। उसी वक़्त अरबाज, राजा, उमर, सलमान और अजरुद्दीन आदि ने मिल कर दलित पीड़ितों को जातिसूचक गालियां दी। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उनकी जाति को अभद्र तरीके से बोलते हुए उन्हें सबक सिखाने के लिए ललकारा। शिकायत में आगे बताया गया है कि जब पीड़ितों को बचाने के लिए कुछ अन्य लोग वहां इकठ्ठा हुए, तो अरबाज ने उन सभी पर फरसे से हमला कर दिया। इसी वक़्त उमर ने तमंचे से हमला करने का भी प्रयास किया। हालाँकि, किसी कारणवश उससे गोली नहीं चली। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मॉंग की है। इस शिकायत पर पुलिस ने अरबाज़, राजा, उमर, सलमान, अजहरुद्दीन और हसरूद्दीन के छोटे भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इन सभी के खिलाफ IPC की धारा 147, 323, 504 और SC/ST के तहत कार्रवाई हुई है। पुलिस ने बताया है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है। देश में कोरोना की डरावनी रफ़्तार, नए केस 3800 के पार उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, अतीक अहमद का जीजा अखलाक गिरफ्तार बिहार में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 'मुकेश कुमार' की मौत, पहाड़पुर में दंगाइयों ने मारी थी गोली!