नई दिल्ली : कल मैच के दौरान जब ऑस्ट्रलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ आउट हो गए थे तब उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ गर्दन घुमाकर रिव्यू लेने के बारे में पूछा था जिसके बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दे दिया. वही स्मिथ की इस हरकत पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है. वही इस हरकत पर नाखुशी ज़ाहिर करते हुए वी.वी.एस लक्ष्मण ने ट्वीट पर लिखा कि, स्टीवन स्मिथ ने जिस तरह से रिव्यू लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा वह पूरी तरह से खेल भावना के खिलाफ है. उनके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने ट्वीट पर लिखा कि, आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के आज मैदान पर व्यवहार को देखना काफी निराशाजनक था. यह पूरी तरह से खेल भावना के खिलाफ था. बता दे कि आईसीसी नियम के अनुसार कप्तान अपने मैदानी खिलाड़ियों और गेंदबाजों से सलाह-मशविरा कर सकता है और बल्लेबाज दूसरे बल्लेबाज से सलाह ले सकता है कि रिव्यू लिया जाए या नहीं. वही अगर अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज को मैदान के बाहर से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर रिव्यू लेने को कहा गया है. तो वह खिलाड़ी की रिव्यू की अपील को ठुकरा सकते हैं. कोहली की तारीफ में बोले सहायक कोच संजय बांगड़ चार वर्षीय बालक की अचानक मौत मृत अवस्था में मिली युवती परिजनों में मचा हडकम्प