स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। बैंक एक जुलाई से कई बड़े परिवर्तन करने जा रहा है। जिसका सीधा प्रभाव आपकी जेब पर पड़ेगा। अगले माह की एक तारीख से एटीएम, चेक बुक, ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क देना होगा। आइए जानते हैं कि एसबीआई किस सर्विस के नाम पर कितना पैसा वसूलेगा- SBI ब्रांच से 4 बार से ज्यादा पैसा निकालने पर देना होगा शुल्क:- बैंक के ग्राहक यदि माह में बैंक से 4 बार से ज्यादा पैसा निकालते हैं, तब बैंक उनसे एडिशनल चार्ज वसूलेगा। इस ट्रांजैक्शन में बैंक के एटीएम भी सम्मिलित हैं। आसान भाषा में बोले तो यदि आप महीने में चार बार से ज्यादा बार एसबीआई ब्रांच या एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसपर आपको 15 रुपये तथा जीएसटी जोड़ कर शुल्क देना होगा। यह चार्ज हर एक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगेगा। यह पॉलिसी गैर एसबीआई ब्रांच पर भी लागू है। ATM से पैसा निकालने पर भी लगेगा शुल्क:- बीएसबीडी ग्राहक SBI एटीएम तथा गैर एसबीआई से यदि चार बार से ज्यादा पैसा निकालते हैं तो उन्हें सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। सर्विस चार्ज के नाम पर बैंक को 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा। चेकबुक के लिए भी देना होगा ज्यादा पैसा:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीएसबीडी खाता धारकों से 10 चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता है। मगर 10 के पश्चात् 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा। वहीं, 25 चेक वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे। जबकि इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये तथा जीएसटी चार्ज जोड़कर देना होगा। सीनीयर सिटीजन को इन सुविधाओं के लिए कोई रूपये नहीं देना होगा। लगातार दूसरे दिन भड़की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानिए आज का भाव वाधवानी फाउंडेशन ने विकास में तेजी लाने के लिए एमएसएमई को सशक्त बनाने का किया आह्वान आईसीआरए ने ईंधन पर कहा-"राजस्व हानि के बिना ईंधन उपकर में 4.5 रुपये प्रति लीटर की..."