इंदौर/ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर 1.30 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर हुआ। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता व कवि सत्यनारायण सत्तन ने शर्मा की अर्थी को कंधा दिया। आपको बता दे की अंतिम संस्कार में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके पूर्व रविवार रात को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता रात को ही रॉबर्ट नर्सिंग होम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। इधर, सोशल मीडिया पर राजनीतिक कॅरियर में उनके साथ हुए भेदभाव को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। Koo App मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति View attached media content - Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) 11 Sep 2022 Koo App भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में दिवंगत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा की पार्थिव देह के दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। View attached media content - BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) 11 Sep 2022 शर्मा छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे। वे विद्यार्थी परिषद में रहे और अच्छे वक्ता के रूप में कई उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने ढाई सौ से ज्यादा डिबेट कॉम्पिटिशन में देवी अहिल्या विवि को विजय दिलाई। वे मंडल अध्यक्ष, भाजुयमो महामंत्री, नगर मंत्री, प्रदेश संयोजक आदि पदों पर रहे। उन्हें उर्दू व संस्कृत का खासा ज्ञान था। वे पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा, नरेंद्रसिंह तोमर, राकेश सिंह व वीडी शर्मा के अध्यक्षीय काल में प्रदेश प्रवक्ता रहे। राधिका का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग बाढ़ की मार झेल रहे पाकिस्तानियों का सहारा बना मंदिर, कई मुस्लिम परिवारों को दे रहा 'पनाह' नहीं रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, 'क्रांतिकारी साधु' के नाम से थे मशहूर