केरल: रात भर चली मुठभेड़ में मारा गया माओवादी नेता सीपी जलील

कोच्ची: केरल के वायनाड में लंबे एनकाउंटर के बाद एक माओवादी को मार गिराया गया है। केरल पुलिस की विशेष यूनिट थंडरबोल्ट ने मुठभेड़ को अंजाम दिया है। जिसमें माओवादी नेता सीपी जलील को ढेर कर दिया गया है। बुधवार रात केरल पुलिस की विशेष थंडरबोल्ट यूनिट द्वारा माओवादी नेता को ढेर करने के लिए यह एनकाउंटर किया गया।

ये हैं देश की सबसे युवा पंचायत प्रधान, जिन्होंने लागू की शराबबंदी, पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित

एनकाउंटर के घटना की जानकारी देते हुए सीनियर अफसर बलराम कुमार उपाध्याय ने बताया है कि बुधवार रात एक रिसॉर्ट के पास चार माओवादी सदस्यों का गुट अपने लिए खाना और पैसे मांग रहा था। माओवादियों के बारे में सूचना मिलते ही केरल पुलिस की थंडरबोल्ट की यूनिट ने माओवादियों को घेर लिया। जिसके बाद दोनों तरफ से देर रात काफी देर तक रिसॉर्ट के बाहर गोलीबारी चलती रही। 

आखिर क्यों 8 मार्च को ही मनाते हैं 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस'

थंडरबोल्ट यूनिट के अधिकारी उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि माओवादियों को मार गिराने के लिए बुधवार रात 8 बजे से एनकाउंटर शुरू हुआ जो गुरुवार सुबह तक चलता रहा। लंबी चली मुठभेड़ में तीन माओवादी रिसॉर्ट के पीछे जंगल से फरार हो गए, वहीं एक माओवादी नेता सीपी जलील मुठभेड़ के दौरान मारा गया। रात भर चली इस मुठभेड़ में किसी भी पुलिस अधिकारी को कोई नुकसान नहीं होने की खबर सामने आई है।

खबरें और भी:-

भारतीय शेयर बाजार में आई जबरदस्त बढ़त, रुपए में भी दिखी मजबूती

85,000 रु प्रतिमाह वेतन, National Seeds Corporation Limited में वैकेंसी

नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर मांग रहा नौकरियां, एक साथ ढेरों पदों पर करें अप्लाई

Related News