नई दिल्ली : महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन रह-रहकर उग्र हुए जा रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 15 दिनों स हालात काफ़ी ख़राब बने हुए है. मराठाओं की आरक्षण की मांग लगातार लोगों के लिए ख़तरा बनते जा रही है. अब मराठाओं का शिकार भारतीय जनता पार्टी की एक सांसद को होना पड़ा है. ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़, मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के धुले को निशाना बनाया है. नितिन गडकरी ने की गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की मांग महाराष्ट्र के धुले में हाल ही में मराठाओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हिना गावित की गाड़ी को निशाना बनाया. सांसद की गाड़ी के साथ आंदोलनकारियों ने तोड़-फोड़ की. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी पर मराठाओं द्वारा पत्थर बरसाए गए है. ख़बरें यह भी मिली है कि जब उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए उस समय सांसद गाड़ी में ही मौजूद थी. मराठा आंदोलन: मुख्यमंत्री का नाम लेकर फांसी पर झूल गया युवक पुलिस ने कुछ आंदोलनकारियों के इस मामले में हिरासत में लिया है. बता दे कि यह हमला अचानक हुआ है. पुलिस को इसकी भनक लगने के बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया है. हमले में संसद की गाड़ी को नुक्सा हुआ है, जबकि सांसद हीना पूरी तरह सुरक्षित है. ख़बरें और भी... मराठा आंदोलन में एक और आत्महत्या, फडणवीस के झूठे वादों को बताया इसकी वजह मराठा आरक्षण की आग में एक और छात्र ने की खुदकुशी मराठा आरक्षण पर झुकी राज्य सरकार, ये है अहम वजह