रातोंरात एक साधारण लड़की से स्टार बनी रिंकू की सुरक्षा में है 5 बॉडीगार्ड...

देखा जाए तो अभी कुछ समय पहले ही हमे रिंकू के बारे में यह भी पता चला था की मराठी सुपरहिट फिल्म 'सैराट' से रातों रात हिट हुई एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु को स्कुल से निकाल दिया गया था. जी हाँ बता दे कि, महाराष्ट्र के सोलापुर डिस्ट्रिक्ट में रहने वाली 14 साल की रिंकू राजगुरु के लिए फिल्म सैराट काफी महत्वपूर्ण साबित हुई. 'सैराट' फिल्म में रिंकू ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया है.

फिल्म में रिंकू का नाम आर्ची है. आपको बता दे कि पूर्व में अकलुज के जीजामाता कन्या स्कूल के सेंटर पर रिंकू परीक्षा देने पहुंचीं थी. इस दौरान केंद्र की प्रमुख मंजुषा जैन ने फूल देकर उनका वेलकम किया था. फिल्म 'सैराट' से रातोंरात सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु का तीन जून को ही जन्मदिन था.

महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में रहने वाली रिंकू को फिल्मों में आने से पहले तक उनकी गांव के लोग और पड़ोसी भी पहचानते नहीं थे. जिसके बाद अब वे अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर चलती हैं. जल्द ही बनने वाले 'सैराट' के हिन्दी रीमेक में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल में होंगे. 

बोल्ड किम को काम की हाय...

ऋतिक को भी लगा बायोपिक का चस्का...

 

Related News