विष्णु बगाना और निशा ने राजस्थानी सॉन्ग 'मरे छोरे तेरे फैशन में' में अहम भूमिका निभाई हैं. गाने में आवाज धर्मेन्द्र देव ने की हैं. राजस्थानी एल्बम गीत का निर्देशन अशोक जी द्वारा किया गया है और मारवाड़ी सांग चेतक कैसेट्स की नयी प्रस्तुति भी हैं. गीत का म्यूजिक मिस्टर बूटा सिंह द्वारा कम्पोज किया गया हैं जबकि गाने पे बोल प्रवीण आलम पुरिया ने तैयार किए हैं. गेट में दिखाया गया है कि लड़की के फैशन को देखकर कई आशिक उस पर फ़िदा हो जाते हैं और उसके पीछे-पीछे वे हमेशा घूमते रहते हैं. गौरी का बाप एक बहुत बड़ा बिजनसमैन हैं और हर बार गौरी नये लुक में नजर आती हैं. उसका एक आशिक रोज गौरी को रस्ते में टोकता रहता हैं और गौरी के प्यार में वो पूरा पागल सा हो गया है. Mare Chhore Tere Fashion Me Song Lyrics छोरी तेरे फैशन यो कर रहये सै कमाल के छोरे मार दिये रे चाहले फाड़ दिये ओ छोरे मेरा बापू सै यो बड़ा बिजनसमैन तने रे क्यों जोर पड़े तू टोके रोज अडे रे कोई तू मेढक सै रे ना दिल की दुनियादारी आज काल में फैशन में रे होरी दुनिया सारी ऐसे छोरी भारी रे छोरो पे तेरा फैशन छोरी तेरे फैशन यो कर रहये सै कमाल के छोरे मार दिये रे चाहले फाड़ दिये रे आछी नहीं सै सोच तेरी ना तेरी कोई गलती ठाड़ी घर की बाळक्या ते दुनिया सारी जलती तेरी फैंशन पे बिगड़ जाये छोटे ब्रह्मचारी पढ़न आले छोटे की भी तने नियत बिगाड़ी छोरी तेरे फैशन यो कर रहये सै कमाल के छोरे मार दिये रे चाहले फाड़ दिये. यह भी पढ़ें... 'छोरी फूल गुलाब को लेजा'... 'मत रोको भाभी'... HIT DJ SONG : अरे काकूजी के चाल या चाल तू देमाली 'हीरो होंडा ने बाल'....आगो पीछे पडगी लाड़ी ये सोना रो कलश लेर, ओ नारायण गढ़ सु उतरी गुजरी रे