स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। दरअसल सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार, साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलिया ओपन के आयोजन में केवल 10 दिन बाकी रह गए हैं लेकिन शारापोवा चोटिल हो गई हैं। शेनझेन ओपन टूर्नामेंट में बेलारूस की खिलाड़ी एरीना सबालेंका के खिलाफ खेले गए मैच में शारापोवा चोटिल हुईं। इस कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ब्रिस्बेन इंटरनेशनल : सेमीफाइनल में पहुंची ओसाका जनवरी से हो रही शुरुआत जानकारी के लिए बता दें इस मैच में सबालेंका ने पहले सेट में शारापोवा के खिलाफ 6-1 से जीत हासिल की थी। दूसरे सेट में वह 4-2 से आगे थी, जब शारापोवा चोटिल होकर मैच से बाहर हो गईं। ऐसे में सबालेंका ने शेनझेन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। आस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत मेलबर्न में 14 जनवरी से हो रही है। पहली पारी में शतक लगाने के साथ पंत ने रचा ऐसा इतिहास प्राप्त जानकारी अनुसार नाओमी ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ओसाका ने गुरुवार को लातविया की अनस्तासिया सेवास्तोवा को शिकस्त दी है। एक घंटे और 31 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-0, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 14 जनवरी से मचेगा प्रो कुश्ती लीग में घमासान, तय हुए टीम और खिलाड़ी इस कारण आज पिंक रंग में नजर आया सिडनी क्रिकेट स्टेडियम विराट पर हुई हूटिंग से नाराज हुए पोंटिंग, कही ऐसी बात