पांचवीं बार 'Gold Medal' जीतने के करीब पहुंची मैरी कॉम

भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम एशिया कप में पांचवीं बार गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब हैं, बता दे कि मंगलवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की बॉक्सर सुबासा कोमुरा को हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की की है.

आपको बता दे कि कॉम ने 5-0 के स्कोर से जीत हासिल की है. वही पूरे मैच में वह प्रतिद्वंदी बॉक्सर पर आक्रामक नजर आ रही थीं. बता दे कि अगर वह फाइनल में खिताब अपने नाम करती हैं, तो यह किसी भारतीय बॉक्सर का 48 किलोग्राम की श्रेणी में पहला एशियन गोल्ड मेडल होगा.

साथ ही ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकीं कॉम इससे पहले पांच सालों तक 51 किलोग्राम वजन वाली श्रेणी में मुकाबले लड़ती थीं, हाल ही में 48 किलो की श्रेणी में लौटी हैं. बताना चाहेंगे कि सेमीफाइनल मैच की शुरुआत में तो वह काफी शांत थीं. लेकिन धीरे-धीरे वे हावी होती गई. खास बात यह है कि मैरी का पूरा ध्यान सिर्फ अपने पांचवें गोल्ड मेडल पर है, वह इससे पहले साल 2003, 2005, 2010 और 2012 में गोल्ड अपने नाम कर चुकी हैं, हालांकि, 2008 में भी वह खिताबी जीत के बेहद नजदीक थीं. मगर तब उन्हें रजत पदक से ही मिला था.

ये भी पढ़े

FIH रैंकिंग के टॉप-10 में भारतीय टीम

डेथ ओवर के लिए बुमराह सबसे अच्छे गेंदबाज

क्रिकेटर की '0' नम्बर जर्सी देख चौंक गए फैन्स

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News