हम आपको जो तस्वीर दिखाने जा रहे है, वह एक जानवर की है। लेकिन जो द्रश्य हम आपको दिखाने जा रहे है ऐसे द्रश्य बहुत कम देखने को मिलते है। फिर भी अगर देख कर आपको लगता है की यह कोई आम तस्वीर है तो यह बात आपके लिए जान लेना बहुत ही जरुरी है की यह तस्वीर 2016 Royal Society Publishing के फ़ोटोग्राफ़ी कॉम्पिटीशन के फाइनलिस्ट की फ़ोटो है। और इस फ़ोटो को इस प्रतियोगिता के स्पेशल कमेंडेशन कैटेगरी में रखा गया है। यह तस्वीर तब की है जब फोटोग्राफर मार्क कोवान सांप और उभयचर जीवो की विविधता पर अध्ययन कर रहे थे। इसके लिए वो एक लंबी यात्रा पर निकल गए थे लेकिन रस्ते में उन्हें एक असामान्य और अनोखे दृश्य ने रोक दिया। वह दृश्य था - एक सरिसर्प का जिसके सर पर तितलियों का ताज लगा हुआ था। और यह देखने में अत्यंत रोमांचकारी लग रह था। फोटोग्राफर ने देखा की तितलियाँ कैमान के सिर के ऊपर बैठी हुई है। और उसके आंसुओ को पी रही है। सच में यह दृश्य काफी सुन्दर और दिल को छू लेने वाला था। फ़ोटोग्राफ़र ने देखा कि तितलियां उस सरीसृप कैमान के ऊपर बैठी हैं और उसके आंसूओं को पी रही हैं. सच में ये फ़ोटो कमाल की है. सुंदर ही नहीं अति सुंदर हैं. World War 2 की इन fighter women की तस्वीरें नही देखी होंगी आपने ये है दुनिया की सबसे हॉट एयर होस्टेस