बाजार की गिरावट का इन कंपनियों पर ​नहीं पड़ा असर

भारतीय शेयर बाजार में मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह कुल-मिलाकर 1,23,039.72 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. M-Cap के संदर्भ में सर्वाधिक लाभ  दिग्गज IT कंपनी Infosys और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ. पिछले सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत में बढ़ोतरी हुई. दूसरी ओर इस मामले में Bharti Airtel, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी को नुकसान उठाना पड़ा. 

कोरोना संकट के बीच ही 10 बैंकों का विलय करेगी सरकार, बनेंगे चार बड़े बैंक

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आलोच्य सप्ताह में इन्फोसिस की बाजार हैसियत 29,215.96 करोड़ रुपये उछलकर 2,78,339.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 28,716.88 रुपये बढ़कर 6,75,448.95 करोड़ रुपये हो गया. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट-कैप 25,741.80 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,67,353.25 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) का एमकैप 19,007.13 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,63,336.65 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में HDFC Bank का मार्केट कैप 12,544.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,264.84 करोड़ और टीसीएस की बाजार हैसियत 7,729.91 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,408.68 करोड़ रुपये हो गई. आलोच्य अवधइ में एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 83.35 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,805.48 पर पहुंच गया. 

विदेशी मुद्रा भंडार पर 'कोरोना' का असर, आई 12 साल की सबसे बड़ी गिरावट

इसके अलावा ITC का बाजार मूल्यांकन 15,549.67 करोड़ रुपये घटकर 2,00,240.45 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह, Bharti Airtel का बाजार पूंजीकरण 7,092.22 करोड़ रुपये घटकर 2,44,899.97 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 3,624.58 करोड़ रुपये घटकर 2,20,128.56 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस अव्वल रही. इसके बाद M-Cap के मामले में RIL, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 100.37 अंक की बढ़त के साथ 29,815.59 अंक पर पर बंद हुआ.

गिरावट में उठाना है फायदा तो, इन फंड्स में लगाए पैसा

शेयर बाजार : इस सिद्धांत के बल पर नुकसान से बचाएं अपना पोर्टफोलियो

लॉकडाउन के दौरान कंडोम की बिक्री बढ़ी, बाज़ार में हुई किल्लत

 

Related News