सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें पूरी डिटेल्स

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निवेशकों के लिए सप्ताह का अतिंम दिन काफी सुकून भरा रहा. जिसके बाद शेयर बाजार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.50 फीसद या 177.72 अंक की बढ़त के साथ 36,021.42 पर बंद हुआ. सेंसेक्स शुक्रवार को 36,025.38 अंक पर खुला था और ट्रेडिंग के दौरान यह अधिकतम 36,110.21 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर रहे.

क्या प्राइवेट सेक्टर करने वाला है रेलवे का संचालन ?

इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है. निफ्टी शुक्रवार को 0.53 फीसद या 55.65 अंक की बढ़त के साथ 10,607.35 पर बंद हुआ है. बाजार बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 31 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के रहा.

चीनी सामानों के ​बहिष्कार का दिखा असर, भारत कम हुआ व्‍यापार घाटा

अगर बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की तो, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 5 सूचकांक हरे निशान पर और बाकी 6 सूचकांक हरे निशान पर थे. शुक्रवार को निफ्टी रियल्टी में 1.02 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.20 फीसद, निफ्टी आईटी में 1.08 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.70 फीसद और निफ्टी ऑटो में 0.93 फीसद की तेजी आई है. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैक में 0.46 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.94 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.42 फीसद, निफ्टी बैंक में 0.46 फीसद और निफ्टी मीडिया में 0.20 फीसद की गिरावट आई है.

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 36000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

Mutual Funds के बदले एक करोड़ का लोन दे रहा ये बैंक, आप भी ले सकते हैं लाभ

निवेशकों को मिली चेतावनी, भूलकर भी साझा न करें दस्तावेज

Related News