भारतीय शेयर मार्केट बुधवार के दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत या 58.81 अंक की गिरावट के साथ 37,871.51 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 38,178.07 अंक पर शुरू हुआ था और ट्रेडिंग के वक्त यह कम से कम 37,601.62 अंक तक गया. मार्केट बंद होते वक्त तीस शेयरों वाले सेंसेक्स के ग्यारह शेयर हरे निशान पर और उन्नीस शेयर लाल निशान पर थे. बुधवार को National stock exchange का सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बुधवार को निफ्टी 0.27 प्रतिशत या 29.65 अंक की गिरावट संग 11,132.60 पर बंद हुआ है. मार्केट बंद होते वक्त निफ्टी की पचास कंपनियों में से सत्रह कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते नजर आए. सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को मार्केट बंद होते वक्त ग्यारह सेक्टोरल सूचकांकों में से सात सूचकांक लाल निशान पर और बाकी सभी हरे निशान पर थे. बुधवार को निफ्टी ऑटो में 1.26 परसेंट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.24 परसेंट, निफ्टी एफएमसीजी में 0.73 परसेंट, निफ्टी आईटी में 1.14 परसेंट, निफ्टी मेटल में 0.22 परसेंट, निफ्टी पीएसयू बैक में 1.56 परसेंट औऱ निफ्टी रियल्टी में 1.02 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.44 परसेंट, निफ्टी मीडिया में 0.51 परसेंट, निफ्टी फार्मा में 0.21 परसेंट और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.66 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई है. मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ़्टी में हुआ शानदार कारोबार राहुल बजाज ने किया बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटने का ऐलान, कंपनी के शेयर टूटे सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, यहाँ जानें आज के भाव