घर में बना टॉयलेट तब दुल्हन ने की शादी

शादी को खास बनाने के लिए लोग न जाने क्या क्या करते हैं. सुनकर हम भी हैरान रह जाते हैं और यकीन नहीं कर पाते. अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया जो आपको भी चौंका देगा. आइये बताते हैं इस अनोखी शादी के बारे में. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे और आप भी यही सोचेंगे कि ऐसा कौन करता है. आपको बता दे, यहाँ के दूल्हा दुल्हन ने टॉयलेट में शादी की है.

आपने टॉयलेट एक प्रेमकथा तो देखि ही है जिसमे एक दुल्हन टॉयलेट के लिए शादी तोड़कर चली जाती है. वैसा ही आजकल हर जगह देखने को मिल रहा है. इस दुल्हन ने भी करीब 10 महीने पहले उसने शौचालय की मांग की थी जिसके चलते वो शादी तोड़कर चली गयी थी. लेकिन बाद में इनकी शादी फिर से हुई लेकिन टॉयलेट में. दुलहन ने ससुराल वालों को कहा था 'शौचालय नहीं तो निकाह भी नहीं'. हर कोई अब यही कह रहा है शादी करनी है तो शौचालय होना बहुत जरुरी है. कुछ समय के बाद दुलहन की शर्त मंजूर कर ली गयी और घर में शौचालय बनवाने के लिए नगर निगम में आवेदन किया.

उसके बाद  21 जनवरी 2018 दूल्हा दुल्हन की शादी की शहनाई शौचालय में बजी और सभी ये सन्देश भी दिया. इस पर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और कहा, घर-घर शौचालय हो तो बीमारियां नहीं फैलेंगी, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी. वाकई ये अनोखी शादी थी और हम सब को भी ऐसा ही करना चाइये ताकि देश भी स्वच्छ बना रहे और लड़कियां भी सुरक्षित रह सके. छत्तीसगढ़ के शबा और सरफ़राज़ स्ने अपनी शादी को कुछ ऐसे ही खास बनाया और इसका वीडियो भी बनवाया.

ऐसे पैर वाले मुर्गे आपने भी नहीं देखे होंगे कभी

ऐसा होता है जब आप फ़ोन की बैटरी लेते हैं मुंह में

Related News