राज ठाकरे के बेटे ने फैशन डिजाइनर मिताली के साथ लिए सात फेरे, कई दिग्गज हस्तियां हुई शामिल

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित की शादी रविवार को फैशन डिजाइनर मिताली बोरुडे से विवाह संपन्न हो गया है। विवाह समारोह मुंबई के लोवर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे सहित कई लोग शामिल हुए।

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने थामा भाजपा का दामन, नितिन गडकरी ने दिलवाई सदस्यता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ठाकरे ने इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसी और बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को निमंत्रण नहीं दिया गया था। हालांकि, इस अवसर पर ठाकरे परिवार साथ दिखाई दिया। राज के राजनीतिक प्रतिद्वंदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और बेटा आदित्य भी रस्म के दौरान मौजूद रहे। माना जा रहा है कि वे शाम को रिसेप्शन में भी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा की प्रगति से डर गए हैं ओडिशा सीएम, इसलिए फैला रहे अफवाह- धर्मेंद्र प्रधान

इनके अलावा नामी कारोबारी रतन टाटा, बॉलीवुड कलाकार आमिर खान, रितेश देशमुख, गायिका आशा भोंसले और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि के साथ विवाह समारोह में पहुंचे थे। वैसे एमएनएस अध्यक्ष की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी निमंत्रण भेजा गया था, मगर व्यस्त होने के कारण वे लोग नहीं आ पाए।

खबरें और भी:- 

जम्मू कश्मीर: सियासी समस्या से सैन्य समाधान से सिर्फ कब्रिस्तान ही बनेंगे- शाह फैसल

गुजरात: शंकर सिंह वाघेला होंगे एनसीपी में शामिल, कांग्रेस अकेले के दम पर लड़ेगी चुनाव

प्रियंका अभी बच्ची हैं, पीएम मोदी के खिलाफ मैडम सोनिया को मैदान में उतारे कांग्रेस - भाजपा

 

Related News