ज्यादातर लोगों के रिश्तें जितने अच्छे शादी के पहले होते है उतने अच्छे शादी करने के बाद नहीं होते है, अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद हर पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा शुरू होने लग जाते है, अगर आप शादी के बाद खुश रहना चाहते है तो इन बातो का जरूर ख्याल रखे क्योकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बाते जिनके जरिये आप अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बना सकते है. अगर आपकी पत्नी जॉब करती है तो आप उनके साथ घर के कामों में हाथ बंटाए, ऐसा करने से आप दोनों एक-दूसरे को समय दे पाएंगे साथ ही उनके काम में आपकी मदद भी हो जाएगी. अगर वे आपके साथ काम करते है तो आप उन्हें थैंक्स कहना न भूले, आपसे एक थैंक्स सुनना उनकी खुशी को दुगना कर देगा. ज्यादातर लोग शादी के बाद पार्टनर की तारीफ करना बंद कर देते है, लेकिन ऐसा बिल्कुन भी न करे, बल्कि आपको आपके पार्टनर की हमेशा तारीफ करते रहना चाहिए. उनकी खूबसूरती की या फिर चाहे उनके काम की, क्योकि एक दूसरे की तारीफ से आपके पार्टनर को महसूस होगा कि आप उनसे अभी भी उतना ही प्यार करते है जितना शादी के पहले करते थे. साथ ही आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देते रहे ताकि उनके चेहरे पर हमेशा ख़ुशी बरकारार रहे और आपके रिश्तों में कोई खटास न आये. ये भी पढ़े इन टिप्स के जरिये लड़की को करे प्रपोज, यकीनन हाँ बोलेगी इन टिप्स के जरिये मनाये रूठे हुए पार्टनर को शादी के बाद जिंदगी में आते है ये बदलाव न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त