मार्केट में नंबर 1 बनी मारुती सुजुकी ऑल्टो!

भारत में मिडिल क्लास फॅमिली की सबसे फेवरेट कार मारुती सुजुकी ऑल्टो को लेकर एक बड़ी खबर आई है. ख़बरों के अनुसार मई 2017 में मारुती सुजुकी ऑल्टो शीर्ष 10 बिकने वाली कारों में नंबर 1 का स्थान हासिल कर चुकी है. यह मॉडल पहले भी मार्केट में लोकप्रिय रही है और यह अब भी मारुती बिक्री चार्ट को आगे बढ़ाते हुए अलग रही है.

कम्पनी कुछ समय पहले ही अपने नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट को पेश करने के लिए तैयार है और इसके परिणामस्वरूप मौजूदा मॉडल और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक मारुती ने मई 2017 के दौरान स्विफ्ट की 16,532 इकाइयों की तुलना में ऑल्टो की 23,618 इकाइयां बेचीं. कम्पनी ने अप्रैल 2017 में स्विफ्ट की 23,802 इकाइयां बेचीं और इस महीने में शीर्ष स्थान हासिल किया.

हालाँकि स्विफ्ट मई में अपनी बिक्री की गति को आगे नहीं रख सका. वहीं दूसरी तरफ मारुती बलेनो ने 14,629 यूनिट्स की बिक्री करके जबरदस्त सुधार किया है. इनमे 85 फीसदी पेट्रोल मॉडल थे.

इस बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट मारुती सुजुकी डिजायर में देखि गई.

लेकिन नई वाली डिजायर की भारत में बुकिंग को देखकर लगता है ये कार आने वाले समय में देश की टॉप तीन कारों में शामिल हो सकती है.

बिलकुल नए अवतार में आने के लिए तैयार है न्यू जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक

सामने आई नई 'स्विफ्ट डिजायर टुअर' की तस्वीरें

मारुती कम्पनी की कारों से जुड़ी ये खास बातें आपको हैरान कर देगी!

 

Related News