जब भी कार की बात आती है तो आप अपने कार के लुक, स्टाइल और कीमत के बारे में बताते है लेकिन इसके साथ ही ये भी उतना ही जरुरी है कि उसका माइलेज कितना है इसकी जानकारी रखना भी बेहद जरुरी हैं। अगर लुक और स्टाइल के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी मि‍ल जाए तो क्या कहना। माइलेज के मामले में डीजल कारों का कोई मुकाबला नहीं है। मारुति‍ सुजुकी पहले सेलेरियो को पेट्रोल इंजन में ही लॉन्चं कि‍या था। कंपनी को इसका डीजल वेरि‍एंट लाने में काफी वक्त लग गया। लेकि‍न डीजल वेरि‍एंट मारुति‍ के लि‍ए काफी फायदेमंद साबि‍त हुआ। कंपनी ने दावा कि‍या है कि‍ इस कार का माइलेज 27.62kmpl है। इसकी कीमत 4 से 5.8 लाख रुपए (एक्स2 शोरूम दि‍ल्ली ) रखी गई हैं। इसके इंजन की बात करे तो इसमें 793 सीसी का इंजन लगा है, जो 47.6 पीएस पावर उत्पन्न करता हैँ। लैंड रोवर ने नए इंजन के साथ पेश की डिस्कवरी स्पोर्ट, जानिए कीमत महिंद्रा TUV500 जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी खूबी