मारुति की फेसलिफ्ट सियाज टेस्टिंग के दौरान दीदार को मिली और फिर एक बार उसके इतंजार की घड़ियाँ ख़त्म होने की बातें सामने आई. सेडान सेगमेंट में हुंडई की नई वरना और टोयोटा यारिस से फेसलिफ्ट सियाज का सामना आसान नहीं होगा. सियाज की बिक्री पर असर की भरपाई के लिए मारुति ने सियाज का फेसलिफ्ट मॉडल उतारा है. जानिए और भी - मारूति सुज़ुकी ने फेसलिफ्ट सियाज़ को 6 अगस्त 2018 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है. मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बाजार में लाया जा रहा है. सियाज फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल SHVS इंजन है पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. पेट्रोल मॉडल के साथ मिल रहे 4-स्पीड गियरबॉक्स को हटाकर उसकी जगह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है सियाज फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं कार में नए बंपर, नए हैडलैंप्स और नए टेल लैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल , डैशबोर्ड के लेआउट आदि इसके आकर्षण है. मारुति सियाज का मुकाबला हुंडई वरना से है कंपनी की तरफ से सियाज की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए से 11.51 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है जो नए मॉडल की कीमत का अंदाजा लगाने में सहायक हो सकती है यामाहा के Ray ZR 110 Street rally 110 स्कूटर का ट्रीजर दिखा सेकंड़ हैंड कार खरीदी में रखे ये सावधानियां सुजुकी बेंडिंट 150 बेमिसाल लुक के साथ जल्द ही .....