भारत की सबसे कार निर्माता कम्पनी मारुती सुजुकी ने शनिवार को बताया कि जून महीने में कम्पनी की सेल में 1 .2 फीसदी की बढ़ौत्तरी हुई है. आपको बता दें एक तरफ जहाँ सभी कंपनियों की सेल्स में गिरावट आई है वहीं मारुती की सेल्स का बढ़ना बताता है कि भारतीय बाजार में सबसे भरोसेमंद अगर कोई है तो वो मारुती ही है. मारुती ने आगे बताया कि कम्पनी ने इस साल जून में 93263 यूनिट्स बेचीं है, जबकि पिछले महीने इसी समय में कम्पनी ने 92133 यूनिट्स बेचीं थी. हालाँकि इस साल कम्पनी की छोटी कारों की बिक्री घटी है. कम्पनी का कहना है कि स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो जैसे मॉडल की बिक्री बढ़ी है. वहीं यूटिलिटी व्हीकल अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा की सेल जून महीने में 43 फीसदी बढ़ी है. आपको बात दें कि GST लागू होने से पहले कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए लगभग हर मॉडल पर डिस्काउंट दे रही थी. GST लागू होने के बाद मरती ने अपनी छोटी गाड़ियों की कीमत 3 फीसदी तक घटाने का एलान किया वहीं हाइब्रिड कारों की कीमत बढ़ेगी. कम हुई मारुती सुजुकी डिजायर की कीमत मारुती सुजुकी जल्द ही 5000 सर्विस सेंटरों की स्थापना करेगी GST की वजह से मारुती ने 3% तक कम किये अपनी कारों के दाम