मारुती सुजुकी पूरे देश में अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है. आपको बता दें कि इसकी एक सस्ती और सुंदर गाड़ी भी बाजार में खूब पसंद की जाती है. बता दें कि मारुति सुजुकी कंपनी की सस्ती कार Maruti Suzuki Alto को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसे पसंद किए जाने की सबसे बड़ी वजह इसकी कम कीमत भी हो सकती है. कीमत सस्ती होने के साथ ही इसको बहुत मजबूत कार भी बताया गया है और इसकी जिसकी वजह से लोगों ने इस कार को बहुत अधिक खरीदा भी है. खास बात यह है कि मारुति सुजुकी की यह कार अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी है. साल 2017 और 2018 की आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 में ऑल्टो की 2.57 लाख यूनिट्स और साल 2018 में 2.56 लाख यूनिट बिकी थी. इंजन और पावर.... इसमें 796cc का इंजन दिया गया है जो कि 47 bhp की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं यह कार 24.7 प्रति लीटर किमी का माइलेज देती है. कीमत.... बात करें अब इस गाड़ी की कीमत की तो ऑल्टो 800 की एक्स शोरूम कीमत 2.63 से 3.9 लाख रुपये तक है. जबकि दूसरी ओर ऑल्टो के10 की एक्स शोरूम कीमत 3.38 से 4.24 लाख रुपये तक जाती है. जनवरी में सुजुकी मोटरसाइकिल ने किया कमाल, बिक्री में आया गजब का उछाल नई तकनीक और नए अंदाज के साथ आई suzuki access 125 2019, जानिए खासियत ? Harley-Davidson की इस गाड़ी में आई बड़ी खराबी, भारत से वापस बुलाई अमेरिका यामाहा लाएगी धाकड़ MT-15, लीक हुए फीचर्स...