मारुति सुजुकी की कारों में हुई 8,000 रुपए तक बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी विभिन्न मॉडल के कारों की कीमतो 8,014 रुपए तक की बढ़ा दी है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि उसकी विभिन्न श्रेणियों की कारों कि कीमतों में तत्काल प्रभाव बढा दी गई है। दिल्ली में शोरूम पर यह वृद्धि 1500 से 8014 रुपए तक की है।   

कीमत वृध्दि करने का कारण कच्चेमाल, परिवहन तथा प्रशासनिक लागतों में बढ़ौतरी के वजह से किया गया है। यह कंपनी छोटी कार आल्टो-800 से प्रीमियम क्रॉसऑवर एस-क्रॉस मॉडल सभी की बिक्री करती है, और जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 2.45 लाख रुपए से 12.03 लाख रुपए तक है।  

पिछले साल कंपनी ने अगस्त में बलेनो के दाम 10,000 रुपए और एसयूबी विटारा ब्रेजा के दाम 20,000 रुपए तक बढाए थे। और कुछ माडलों के दामों में 1,500-5,000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की थी। इसके अलावा हुंदै, महिंद्रा और अन्य कार विनिर्माताओं ने भी विनिमय दर और लागत के प्रभाव की बात करते हुए जनवरी से कीमत बढ़ने की घोषणा की है।

जल्द ही होंडा कंपनी भारत में लांच करेगीं नई कार

रिलायंस ला सकती है अपनी कैब सर्विस

अब आ गया है Smart Bed जो देगा आपको खर्राटों से मुक्ति

 

Related News