मारुती अपने इस नए प्रोडक्ट को जल्द करेगी लांच

दुनिया की जानीमानी कंपनी मारुति सुजुकी हमेशा से ही अपने प्रोडक्ट को लेकर बाजार में काफी चर्चा में रहती है। इसलिए मारुती अब जल्द ही मारुति सुजुकी सियाज़ के फेसलिफ्ट वर्जन को बाज़ार में ला रही है। सियाज़ 2017 को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। 

फ़ीचर्स- -नई मारुति सियाज़ 2017 फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।  -कार में नया फ्रंट ग्रिल, स्मोक्ड LED हेडलैंप लगाया जाएगा। -कार के डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। -कार में कंफर्ट और सेफ्टी का खास ख्याल रखा जाएगा।  -कार में स्मार्टरप्ले टचस्क्रीन सिस्टम, एप्पल कारप्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, लेदर सीट और नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स लगे होंगे।  -इसके सभी वैरिएंट के सेफ्टी फीचर ड्यूल फ्रांट एयरबैग और एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम से लैस होंगे।  -हालांकि मैकैनिकल डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंजन- -2017 मारुति सुजुकी सियाज़ में 1.3-लीटर DDiS 200 SHVS इजंन लगा होगा।  -इसके अलावा ये कार नए 1.5-लीटर M15 पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है। -कार की डीज़ल इंजन 88.5 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है।  -वहीं, नया पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 133Nm का टॉर्क देगा। -इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। - कार का पेट्रोल वर्जन 18-19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

कीमत-  अनुमान के मुताबिक कंपनी नई मारुति सियाज़ 2017 की कीमत भी आकर्षक होगी। बताया जा रहा है कि ये कार मौजूदा मॉडल से 50,000 से 60,000 रुपये महंगी होगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज़ के मौजूदा मॉडल की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

आठ कार कंपनियों के सेल में आई गिरावट, ह्युंडई, महिंदा, होंडा को हुआ घाटा

होंडा की मिनी बाइक नवी ने तोड़ा बिक्री का 'रिकॉर्ड, जाने कैसे

 

 

Related News