मारुती ने लिमिटेड एडिशन के साथ लांच की नयी WagonR, जाने क्या है नए फीचर्स

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुती ने अपनी सफल कार WagonR का लिमिटेड एडिशन Felicity पेश किया है. इस नयी कार को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है LXi और VXi में. वही कीमत की बात करे तो दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.40 लाख रुपए से शुरू होकर 5.37 लाख रुपए तक जाती है.

मारुती की नयी कार की फीचर्स की बात करे तो काफी बदलाव देखने को मिल रहे है. खास तौर पर कंफर्ट पर याद ध्यान दिया गया है. इस कार में K10B, 998 cc, 3 सिलिंडर BSIV इंजन लगा है जो 6,200 rpm पर 67 bhp की पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm का टार्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. माइलेज की बात की जाए तो इस कार का CNG वेरिएंट 26.6 kmpl की माइलेज और पेट्रोल वेरिएंट 20.5 kmpl की माइलेज देगा.

कार में एंटरटेनमेंट फीचर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर (डिस्प्ले के साथ), वॉयस गाइडेंस, डबल-डिन ब्लूटूथ म्यूज़िक सिस्टम, स्पीकर्स, बॉडी ग्राफिक्स और रियर स्प्वॉयल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

बीएमडब्ल्यू की यह कार भारत में एंट्री लेवल के लग्जरी सेगमेंट के लिए शानदार है

जाने हुंडई की आने वाली नई सैंट्रो में क्या बदलाव दिखाई देगा

Related News