जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारूति सफलता के शिखर पर नजर आ रही हैं। साथ ही कारों की सूची में तेजी के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं। और अब कंपनी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है। जैसे ही मारूति ने अपने नए बूस्टरजेट 1.0 इंजिन को बलेनो आरएस के साथ भारतीय बाजार में पेश किया ठीक उसी तरह अब यह इंजिन ब्रेजा में नजर आएगा। आपके याद दिला दे कि लगभग एक साल पहले जब मारूति सुजुकी ने ब्रेजा को लॉन्च किया था तो कंपनी ने सिर्फ एक इंजिन का विकल्प इसमें दिया था वह था डीजल। लेकिन शुरू से ही इस कार को बेहतरीन रिस्पांस मिला और अब इसकी वेटिंग अवधि छह महीने बनी हुई है। भारतीय बाजार में महज 11 महीने में इस कार ने 1 लाख का बिक्री आंकड़ा पार कर लिया। आपको बता दे कि पेट्रोल व डीजल के बीच खत्म होते कीमत के अंतर में यह इंजन यहां के लिए संजीवनी बन सकता है। जैसे ही ब्रेजा की डीजल वेटिंग कम होना शुरू होगा कंपनी इस कार में पेट्रोल इंजिन लगाकर बाजार में पेश करेगी। 2017 के त्यौहारी सीजन में मारूति इस कार में पेट्रोल इंजन का उपहार दे सकती है। रोल्स रॉयस ने पेश की छोटे बच्चों के लिए छोटी कार बजाज की बॉक्सर एक बार फिर से देगी दस्तक