मारुति सुजुकी ने की Ritz की बिक्री बंद

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने Ritz की बिक्री भारत और इंटरनेशनल बाजार में बंद कर दी है। मारुति सुजुकी ने अपनी इल कार को पहली बार  पेट्रोल और डीजल इंजन में भारत में साल 2009 में पेश किया था।

और अब तक इस कार की केवल 4 लाख यूनिट्स ही बिक पाईं थीं। यानी कम बिक्री की वजह से मारुति सुजुकी को रिट्ज को बंद करना पड़ा। वैसे मारुति ने रिट्ज में कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी किए थे पर कार की सेल पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा।

आपके पास भी रिट्ज कार है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योकिं कंपनी ने यह साफ़ कर दिया है कि, अगले 10 साल तक रिट्ज के पार्ट्स मार्किट में उपलब्ध रहेंगे। इससे मौजूदा ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी। कंपनी इस प्रॉडक्शन को बंद करने के बाद अब एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है।, और जल्द ही एक नया मॉडल को लांच करेगीं।

 

टोयोटा की शानदार कार अगले महीने तक हो सकती है लॉन्च

कंपनी का दावां, रेनॉ क्विड से मुश्किल राह होगी आसान

 

 

Related News