भारतीय कार बाजार में मारुती आल्टो का जलवा हमेशा से ही बरक़रार रहा है. मिडिल क्लास फॅमिली की सबसे फेवरेट कार के रूप में आल्टो को खासकर के पसंद किया है. आपको बता दें आल्टो ने अपनी लॉन्च के बाद से ही ये जलवा बरक़रार रखा है. पिछले 17 सालों से ये कार बेस्टसेलिंग बनी हुई हुई है. एक खबर के मुताबिक आल्टो ने एक और माइलस्टोन बना लिया है बताया जा रहा है कि कम्पनी ने महज 5 महीनो में 1 लाख से ज्यादा आल्टो कार को बेच दिया है. आपको बता दें कि कम्पनी ने इस कार को साल 2000 में लॉन्च किया था. इस कार को भारत में 17 साल हो गए है लेकिन इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. कम्पनी ने इसे लगातार अपडेट भी किया और हाईटेक फीचर्स भी इसमें समय-समय पर एड किये है. लॉन्च के बाद के 3 साल में ही इसकी 1 लाख यूनिट्स बिक चुकी थी. इस कार के फीचर की बात करे तो इसमें 800 cc और K10 में दो इंजन ऑप्शन मिलते है. इसके साथ कम्पनी सीएनजी फ्यूल वेरिएंट भी बाजार में ला चुकी है. इन कारों पर दिया जा रहा है बैंक से भी सस्ता लोन महिंद्रा और फोर्ड की ये कारें अब नहीं मिलेगी शोरूम पर, कम्पनी ने बंद किया बेचना नई बीएमडब्ल्यू एक्स 3 से उठा पर्दा जानिए इसके फीचर्स