मारूति अपने नए प्रोडेक्ट स्विफ्ट को 2018 के ऑटो एक्सपो में करेगी लॉन्च

वाहन निर्माता कंपनी मारुती अपनी नयी-नयी औऱ बहतरीन कारों के लिए जानी जाती है। मारुती अपने हर प्रोडक्टस को बड़े अच्छे तरीके से बाजार में पेश करने के लिए हमेशा आगे रहती है। यह खबर अब स्पष्टस हो चुकी है कि मारूति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट के नए मॉडल को 2018 के शुरू में भारत में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी। फिलहाल इसका कोडनेम याईएसडी है।

मौजूदा स्विफ्ट मारुति की सफलतम उत्पादों में से एक है लेकिन हाल ही में कंपनी द्वारा लॉन्च की गई ब्रेजा व बलेनो की लोकप्रियता का असर इस कार के बिक्री आंकड़े पर पड़ा है। अब यह पूरी तरह से स्पष्ट  हो गया है कि मारुति की यह नई कार अब अगले साल होने जा रहे ऑटो एक्सपो में लॉन्च की जाएगी। भारतीय सड़क परिस्थितियों के हिसाब से इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होगा और ऐसे फीचर्स इसमें दिए जाएंगे जो भारतीयों को पसंद आएंगे। मौजूदा समय में पूरे देश में लगभग 200 नेक्सा डीलरशिप है जबकि नियमित डीलरशिप की संख्या 1000 के आसपास है। 

इंजन-  • इसमें अपना नया डायरेक्ट इंजेक्शबन वाला बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगाएगी या फिर 1.5 लीटर डीजल इंजन प्रयोग करेगी। • मारुति की इस कार के प्रति और क्या रणनीति होगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।  • क्योंकि नेक्सा और मौजूदा डीलर‌शिप के बीच एक संतुलन बनाने का काम कंपनी को जरूर करना पड़ेगा। • लेकिन भारत में जिस स्विफ्ट को कंपनी लॉन्च करेगी वह विदेशी मॉडल की तुलना में एकदम अलग होगी यह तय है। 

 

मारुती बलेनो आरएस में खलती है इन फीचर्स की कमियां

होंडा ने अपनी Africa Twin Rally मॉडल के बारे में किया खुलासा

 

Related News