मारुति सुजुकी डिज़ायर टूर हुई लॉन्च, जाने कीमत

जापान की वाहन निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी के सेकेंड जर्नेशन की कार मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस शानदार कार की कीमत 5.24 लाख से एक्स-शोरूम (दिल्ली) से शुरू होती है। साथ ही मारुति आपको इन कारों पर करीब 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है। आइए जाने इस कार के शानदार फीचर,

फीचर- 1.मारुति सुजुकी डिज़ायर टूर पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है।  2.इस नई कार का डिज़ाइन पुरानी डिजायर टूर के मॉडल को बरकरार रखा है।  3.नई टूर में एक प्लास्टिक विंडो, चांदी के रंग का स्टील व्हील और ब्लैक ओवीआरएम के साथ पेश की गई नया संस्करण है।  4.नई टूर की बॉडी में रंगीन बम्पर भी मिलता हैं। 5.नई मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर में दोहरी टोन ब्लैक और बेज के अंदरूनी हिस्से में हैं जिसमें बेज फैब्रिक में असबाबित सीटें हैं।  6.कार में पावर विंडो और एक बहु-इन्फार्मेशन डिस्प्ले को प्रमुख रूप से जोड़ा गया है। 7.नई डिजायर टूर एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के 83 बीएचपी और 155 एनएम टोक़ के उत्पादन और एक 1.3 लीटर डीजल पावरप्लांट के द्वारा संचालित है  8.जो कि 74bhp और 190Nm टोक़ का उत्पादन करती है।  9.यह व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक के तीन अलग-अलग कलर विकल्प में उपलब्ध है।

 

न्यू जेनरेशन स्विफ्ट डिजायर की दिखी पहली झलक, जाने कब होगी लांच

भारत में BS-III बैन से अशोक लेलैंड के 10 हजार से भी ज्यादा वाहन हुए प्रभावित

जाने होंडा की इस नयी बाइक की खासियत

डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वर्जन जल्द करेगी लॉन्च,जाने फीचर्स

Related News