एंड्राइड ऑटो के साथ अब फ्री में स्मार्टप्ले अपडेट कर रही है मारुती

मारुती सुजुकी ने नई डिजायर और इग्निस में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो को इंट्रोड्यूस करने के बाद अपनी सभी गाड़ियों में इस सिस्टम को अपडेट करने का फैसला लिया है. इस स्मार्टप्ले को सबसे पहले सियाज में सिर्फ एप्पल कार प्ले के साथ इंट्रोड्यूस किया गया था.

अभी यह सिस्टम एस क्रॉस, बिटारा ब्रीजा, अर्टिगा और बलेनो में भी आ रहा है. अगर आप भी इनमे से कोई कार यूज़ करते है तो इस खास फीचर को मारुती की डीलरशिप पर जाकर फ्री में अपडेट करवा सकते है. आपको बता दें कि अगर आप इन तीन में से किसी भी कार को यूज़ करते है और आपकी कार में स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम है तो आप भी अपनी कार को एंड्रॉइड ऑटो के जरिये इस फीचर से लैस कर सकते है.

आइये जानते है क्या खास बात है इस फीचर में. इसके अपडेटेड इंफोटेनमेंट फीचर में 2017 एडिशन का नेविगेशन लगा हुआ है. कार में होने वाला अपडेट 2 .5 GB का है और यह 2020 तक वैलिड रहेगा. इस सिस्टम में जो मैप है वो नए अपडेट वाला और आप इसमें नया नेविगेशन एक्सपीरियंस करेंगे.

पहले स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सस्टम सिर्फ एप्पल कार प्ले के साथ आता था, लेकिन एंड्राइड ऑटो आ जाने के बाद इसका एक्सेस काफी आसान हो गया है. इसके साथ ही स्मार्टफोन कनेक्ट होते ही कार में एप, विजेट और कॉन्टेक्ट्स और हैंड्स फ्री भी आसानी से यूज किया जा सकता है.

नई मारुती सुजुकी अर्टिगा अगले साल होगी भारत में लॉन्च

GST इफ़ेक्ट : मारुती ने जारी की कीमतों में कटौती की लिस्ट

5 महीने तक रोज 662 मारुती सुजुकी ऑल्टो बेचीं गई

 

Related News