लगभग 4 साल तक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की लीडर रही Maruti Vitara Breeza काफी पॉपुलर कार बन गयी है अब इस कार को बाजार में तगड़ा कॉम्पटिशन मिल रहा है। ह्यूंदै की वेन्यू (Venue) ने ब्रेजा को कड़ी टक्कर दी है। ह्यूंदै की वर्ना कई इंजन ऑप्शन के साथ आती है। वहीं विटारा ब्रेजा सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। लिहाजा यह कार नए एमिशन नॉर्म्स और कॉम्पटिशन में बने रहने के लिए अब नए इंजन के साथ आएगी। ध्यान देने वाली बात ये है की ब्रेजा को नए इंजन के साथ लाने का एक कारण यह भी है कि कंपनी 1.3 लीटर फायट DDiS 200 डीजल मोटर को BSVI एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं करेगी। नए एमिशन रेग्युलेशंस 1 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगे। कंपनी ब्रेजा के लिए मिड लाइफ फेसलिफ्ट लाने क तैयारी कर रही है जिसके स्पाई इमेज भी सामने आई थी।अब यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह कार BSVI 1.5 लीटर फोर सिलिंडर K15B SHVS पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 104.7 PS पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने पेट्रोल इंजन वर्जन का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है। ब्रेजा के पेट्रोल वेरियंट की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 6. 5 लाख रुपये हो सकती है। भारत में इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन, ह्युंदै वेन्यू, महिंद्रा की XUV 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी। अब भारतीय कार बाजार पर विदेशी कार कंपनियों का जोरदार हमला कार का बीमा करवाने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर वार्ना हो सकता है भारी नुकसान.......... टोल दरों के लेकर सरकार ला रही ये नया नियम, जाने क्या होगा बदलाव